प्रयोग सम्बन्धी नीति एवं विषयवस्तु :-आयुर्वेदिक स्वामी वेबसाइट आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों पर आधारित एक बेहद व्यापक सूचना तंत्र पोर्टल है ,जो एक सामान्य व्यक्ति द्वारा उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए किसी विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं होती है;बशर्ते उपयोग की उचित विधि का ज्ञान प्राप्त किया गया हो।इस वेबसाइट में दी गई जानकारी एवं सूचना की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया गया है ;तथापि आयुर्वेदिक एवं घरेलू उपचारोपरांत किसी भी नुकसान या हानि के लिए किसी भी जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करता।तथापि उगले अद्यतन में सूधार करने हेतु इसके ध्यान में त्रुटियों /चूक लाने के लिए आयुर्वेदिक स्वामी आपका आभारी होगा।हमने यह सुनिश्चित करने का यथेष्ठ प्रयास किया है कि इस वेबसाइट पर उपलब्ध सभी जानकारी आरोग्यता प्राप्त करने हेतु सुगम हो।हमारा लक्ष्य प्रयोजनीयता एवं वैश्विक आरोग्यता के सिद्धांतों का अनुपालना और अनुकरण करना भी है।आयुर्वेदिक स्वामी सूचना देने वाले स्रोत के प्रति विश्वसनीयता,सम्पूर्णता,सटीकता,आश्वासन या निवेदन के अनुरोध को स्वीकार नहीं करेगा।आयुर्वेदिक स्वामी का यह यथासंभव प्रयास है कि वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई जानकारियां ठीक -ठीक हैं ;किन्तु उपलब्ध कराई गई जानकारियों के विशुद्ध होने का कोई दावा नहीं करता।इस वेबसाइट पर उपलब्ध किसी भी छायाचित्र का प्रयोग किसी भी व्यावसायिक कारणों से कृपया नहीं किया जाये अथवा चित्रकार का नाम नहीं हटाया जाये और चित्रकार के स्वामित्व का उल्लंघन नहीं किया जाये।यदि आप इस पेज पर उपलब्ध किसी भी छायाचित्र के स्वामी /कलाकार हैं और आप चाहते हैं कि आपके छायाचित्र इस पेज से हटा दिया जाये तो हमें अवश्य बताएं।इसे हटाते हुए हमें प्रसन्नता होगी।वैसे मैं आपको बताना चाहूंगा कि उपलब्ध छायाचित्र और कलाकृति शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए होते हैं और आपके अनुभवों में वृद्धि करते हैं।इसके अतिरिक्त आयुर्वेदिक स्वामी हिंदी से अन्य भाषाओँ में शब्दशः अनुवाद करता है तथा इसके लिए किसी दूसरे पक्ष के सेवाओं के उपयोग करता है।यह मशीनी अनुवाद होता है ,इसलिए मशीनी अनुवाद की गुणवत्ता और मानवीय अनुवाद की गुणवत्ता एक समान नहीं होती है तथा अनुवाद में गंभीर त्रुटि होने की सम्भावना हो सकती है। अनुवाद के कारण यदि कोई विभेद होता है या अंतर उत्पन्न होता है तो इस बात का कोई भी क़ानूनी दायित्व आयुर्वेदिक स्वामी पर नहीं होगा।
प्राइवेसी पॉलिसी सम्बन्धी वेबसाइट नीतियां :- आमतौर पर इस वेबसाइट का अवलोकन करने के लिए व्यक्तिगत सूचना देना आवश्यक नहीं है।इस साइट पर स्वेच्छा से अपना परिचय प्रकट /बिना प्रकट किये देख सकते हैं।कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा वारंट जारी होने के अतिरिक्त किसी अन्य स्थिति में यूजर की पहचान तथा ब्राउजिंग गतिविधियों से सम्बंधित जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।
हायपर लिंकिंग नीति :-आयुर्वेदिक स्वामी द्वारा वेबसाइट में अन्य वेबसाइट /पोर्टल के लिए लिंक दी गई है,जिन पर हमारा कोई नियंत्रण नहीं है।ये लिंक आपकी सुविधा या जानकारी हेतु है।लिंक वेबसाइट में दर्शायी गई सामग्री एवं विश्वसनीयता के लिए आयुर्वेदिक स्वामी न ही उत्तरदायी है और न ही उसमें प्रदर्शित दृष्टिकोण का समर्थन करती है।किसी भी लिंक का हमारे वेबसाइट से जुड़ने का यह अर्थ नहीं निकला जाना चाहिए कि उनके अनुमोदन या प्रोत्साहन का हमारे साथ कोई वास्ता है।इस वेबसाइट में लिंक कि उपस्थिति या सूची मात्र से ही किसी प्रकार के पृष्ठांकन को समझना गलत है।आयुर्वेदिक स्वामी इस लिंक के सदैव काम करने तथा लिंक पृष्ठ के हर समय उपलब्धता की कोई गारंटी नहीं देता।
कॉपीराइट नीति सम्बन्धी घोषणाएं :- इस अधिकारिक वेबसाइट "आयुर्वेदिक स्वामी "वैश्विक आम जनता को जानकारी एवं स्वास्थ्य रक्षा हेतु प्रदान करने के लिए की गई है।पोर्टल /वेबसाइट में दर्शायी गई सामग्री की प्रतिलिपि उचित अनुमति द्वारा मेल भेजकर उपयोग किया जाये ;वशर्ते सामग्री के प्रकाशन अथवा दूसरे को निर्गत करते समय स्रोत का मुख्य रूप से उल्लेख किया जाना भो आवश्यक है। थर्ड पार्टी कॉपीराइट की सामग्री की प्रतिलिपि की अनुमति नहीं होगी।ऐसी सामग्री की प्रतिलिपि की अनुमति सम्बंधित /कॉपीराइट धारकों से ली जाये।