periorbital dark circles disease
आँखों का काला घेरा रोग :- आँखों का काला घेरा रोग आज के वर्तमान परिवेश में भागदौड़ एवं तनाव युक्त जिंदगी के कारण एक आम समस्या है।यह उम्र वृद्धि,नींद की कमी एवं पौष्टिक भोजन के अभाव तथा समय पर भोजन न करने आदि के कारण विशेष तौर पर होता है।शरीर में पानी की कमी,तनाव,धूप,प्रदुषण में अधिक रहने एवं अनियमित दिनचर्या,रक्त की कमी,लीवर की समस्या आदि के कारण आँखों के आसपास कल घेरा हो जाता है।
लक्षण :- आँखों के नीचे की त्वचा का रंग बदल जाना,कालापन आ जाना,रूखी सी त्वचा आँखों के आसपास होना,आँखों के आसपास सूजन आ जाना आदि आँखों का काला घेरा रोग के प्रमुख लक्षण हैं।
कारण :- आनुवंशिकता,उम्र वृद्धि,रूखी त्वचा,अधिक आसूँ बहाना,कंप्यूटर के सामने देर तक कार्य करना,मानसिक एवं शारीरिक तनाव,पौष्टिक भोजन का अभाव,थकान,नींद की कमी,अनिद्रा,आँख मलना या धूप में ज्यादा देर रहना,धूम्रपान और शराब का अधिक सेवन,गर्भावस्था,आयरन की कमी आदि आँखों का काला घेरा रोग के मुख्य कारण हैं।
उपचार :- (1) चन्दन का तेल और जैतून का तेल मिलाकर आँखों के काले घेरों पर
लगाने से कुछ ही दिनों में गायब हो जातें हैं।
(2) 50 ग्राम तुलसी के पत्ते,50 ग्राम नीम के पत्ते और 50 ग्राम पुदीने को
बारीक़ पीसकर उसमें हल्दी पाउडर थोड़ा सा एवं गुलाब जल मिलाकर
आँखों के काले घेरों पर लगाने से इसका नाश हो जाता है।
(3) खीरे या आलू के रस को लेकर आँखों के काले घेरों पर लगाने से यह दूर
हो जाता है।
(4) ग्लिसरीन एवं संतरे का रस मिलाकर प्रतिदिन लगाने से आँखों के काले
घेरे दूर हो जाते हैं।
(5) एक चम्मच नीम्बू का रस,एक चम्मच बेसन,एक चम्मच हल्दी और एक
टमाटर सबको लेकर पीसकर पेस्ट बनाकर आँखों के काले घेरों पर
लगाने से कुछ ही दिनों में दूर हो जाते हैं