hair disease
गंजापन रोग :-वर्तमान समय में प्रदूषित जल एवं सौंदर्य प्रसाधन की वजह से लोगों के सिर के बाल बहुत कम होने लगते हैं।जब असामान्य रूप से बहुत तेजी से बाल झड़ते हैं और नए बाल उतनी तेजी से नहीं उग पाते हैं तब एक ऐसी स्थिति आती है कि सारे बाल गायब हो जाते हैं और इसे ही गंजापन कहा जाता है।गंजापन कई प्रकार के होते हैं -(1) एंड्रोजेनिक एलोपेसिया --यह मुख्य रूप से टेस्टोस्टेरॉन नामक हार्मोन बदलाव के कारण होता है और यह आनुवांशिक कारणों से होता है।(2) एलोपेसिया एरीटा -इसमें सिर के बाल जहाँ -तहाँ हिस्से से गायब होने लगते हैं।यह शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति कम होने के कारण होते है। (3) ट्रैक्शन एलोपेशिया - यह लम्बे समय बाल के खींचे रहने के कारण होते हैं।
लक्षण :- सिर से धीरे-धीरे बालों का झड़ने लगना,गंजेपन के गोल धब्बेदार निशान,अकस्मात् बाल झड़ना,पूरे शरीर के बालों का झड़ना,दाद के धब्बे पूरी खोपड़ी पर फैलना आदि गंजापन के प्रमुख लक्षण हैं।
कारण :- मानसिक तनाव,गर्भावस्था,कुछ दवाओं का प्रभाव,प्रोटीन की कमी,विटामिन -बी की कमी,कुपोषण,उम्र बढ़ना,खोपड़ी में संक्रमण,खून की कमी,एलोपीशिया,वजन का अचानक घटना,कीमोथेरेपी,आनुवांशिक कारण,थायरॉइड आदि गंजापन के प्रमुख कारण हैं।
उपचार :- (1) एरंडी के तेल,जैतून के तेल,नारियल के तेल,पटसन के बीज के तेल और बादाम के तेल के मिश्रण से सिर का मसाज प्रतिदिन
करें।अंडे,शुद्ध जैविक नारियल तेल,शुद्ध शहद और दो चम्मच नीम्बू के रस का मास्क लगाकर आधा घंटा रहने दें और शैम्पू
करें।उसके बाद दानेदार चीनी और जैतून के तेल के साथ मिलाकर स्क्रब बनायें तथा सिर में लगाकर दो से तीन मिनट में धो लें।
ऐसा करने से बाल उग आते हैं।
(2) सफ़ेद प्याज के रस की मालिश से गंजे सिर में बाल उग आते हैं।
(3) मेथी के बीजों के तेल की मालिश से भी गंजे सिर में बाल उग आते हैं।
(4) अमरुद की पत्तियां को एक लीटर जल में डालकर उबालें और जब एक चौथाई रह जाये तो गंजेपन पर लगाने से बाल उगने
लगता है।
(5) आंवला,बादाम,नारियल एवं जैतून के तेलों के मिश्रण से मसाज करने से सिर पर बाल उगने शुरू हो जाते हैं।
(6) सेब का सिरका दो चम्मच एक कप पानी में मिलाकर सिर की मसाज करने से बाल उग आते हैं।