contiguity dermatitis disease
संस्पर्श त्वचाशोथ एलर्जी रोग :- मानव शरीर की अतिसंवेदनशीलता के कारण संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी होने वाली एक सामान्य बीमारी है अत्यंत कष्ट प्रदान करने वाली होती है। इसमें किसी खास पदार्थ के संपर्क में आने कारण त्वचा पर ददोरे हो जाना, लाल चकत्ते त्वचा में जलन या एलर्जी होना ,खुजली आदि हो जाने जैसी समस्या होती है।
संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी के प्रकार :- (१) बाह्य कारणों - रासायनिककारण जीवाणु का संक्रमण ।
(2) आंतरिक कारण - गठिया , मधुमेह आदि के कारण ।
(3) आनुवांशिक और उपापचयात्मक कारण - कैंसर पूय रुधिर आदि।
लक्षण :- त्वचा में खुजली, चकत्ते लाल रंग का हो जाना ,स्किन की परत उतरना , त्वचा में सूजन फफोले का पड़ना , त्वचा में सूजन होना त्वचा पर ददोरे पड़ना , छोटे -छोटे पित्ती का त्वचा पर हो जाना आदि संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी के प्रमुख लक्षण हैं।
कारण :- रासायनिक पदार्थों के कारण ,दवाओं का दुष्प्रभाव ,जीवाणुओं का संक्रमण आदि संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी के मुख्य कारण हैं।
उपचार :- (1) गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर प्रभावित जगह पर लगाने से संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी रोग दूर हो जाता है।
(2) एलोवेरा जेल लगाने से संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी दूर हो जाता है।
(3) अदरक स्वरस ,आंवला एवं शहद का मिश्रण कुछ दिनों तक सेवन करने से संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी दूर हो जाता है।
(4) हल्दी चूर्ण एवं नारियल तेल के पेस्ट को लेप करने से संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी दूर हो जाती है।
(5) नारियल तेल एवं कपूर मिलाकर लगाने से संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी दूर हो जाता है।
(6) गेंदा के पत्तों का रस लगाने से संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी दूर हो जाता है।
(7) भूमि आंवला के पंचांग का काढ़ा पीने से संस्पर्श त्वचा शोथ एलर्जी रोग दूर हो जाता है।
(8) हरसिंगार के पत्ते को गरम कर पट्टी बांधने से भी संस्पर्श त्वचा शोथ दूर हो जाता है।