liver cirrhosis
लिवर सिरोसिस:-लिवर मानव शरीर के अतिमहत्त्वपूर्ण अंगों में से एक है।इनका मुख़्य कार्य भोजन को पचाना,पित्त का उत्पादन,खून की सफाई और मल त्याग में मदद करना आदि है।लिवर सिरोसिस एक बेहद खतरनाक स्थिति है,जो कैंसर के बाद सबसे गंभीर बीमारी होती है।इसमें बड़े पैमाने पर लिवर की कोशिकाएँ नष्ट हो जाती है और उनके स्थान पर फाइवर तंतुओं का निर्माण हो जाता है।यकृत की बनावट असामान्य हो जाती है और लिवर का आकार सिकुड़ने लगता है और उसमें कठोरता आने लगती है। लिवर सिरोसिस की तीन अवस्थाएं हैं
1.इस अवस्था में शरीर बेवजह थकान महसूस करने लगता है,वजन घटने लगता है और पाचन सम्बन्धी दिक्क्तें शुरू होने लगता है।
2.इस अवस्था में रोगी को बार -बार चक्कर आने लगता है और उल्टी होने लगती है,खाने का मन नहीं करता है और बुखार बना रहता है।
3.अवस्था में खून की उल्टी शुरू हो जाती है,बेहोशी की हालत हो जाती है और मामूली सी चोट लगने पर खून नहीं रुकता है।यह अंतिम अवस्था होती है और लिवर ट्रांसप्लांट ही एकमात्र उपाय रह जाता है।
लक्षण:-व्यक्ति का स्वयं बीमार महसूस करना,भूख काम लगना,वजन में में कमी या अचानक बढ़ जाना,थकान,लाल -लाल चकत्ते का निशान होना,त्वचा एवं आँखों का रंग पीलापन युक्त होना,त्वचा में खुजली होना,एड़ी के जोड़ों पर एडिमा होना,सूजन होना तथा पैर और पेट में भी सूजन के लक्षण,मूत्र का रंग भूरा या संतरे के रंग का होना,मल का रंग बदल जाना,भ्रम जैसी स्थिति का होना,मल में रक्त आना,बुखार होना आदि लिवर सिरोसिस के प्रमुख लक्षण हैं।
उपचार:-(1) हल्दी,दारू हल्दी,बच,असगंध सबको समान भाग लेकर कूट पीस कपड़छान कर चूर्ण बना कर प्रतिदिन रात में सोने से पहले एक चम्मच दूध में मिलाकर पिने से लिवर सिरोसिस की बीमारी दूर हो जाती है। (2)एक गिलास जल में एक चम्मच एप्पल साइडर विनेगर और शहद मिलाकर दिन में तीन बार पिने से लिवर सिरोसिस की बीमारी नष्ट हो जाती है।(3)गाजर और पालक के रस का मिश्रण पिने से भी लिवर सिरोसिस में बहुत आराम होता हैl4)दो चम्मच पपीते के रस में आधा चम्मच निम्बू का रस मिलाकर पीने से लिवर सिरोसिस की बीमारी नष्ट होती है।(5)आंवला एवं भुई आंवला का सेवन प्रतिदिन करने से लिवर सिरोसिस नष्ट हो जाती है।