penniculitis disease
त्वचा उभार या पेनिक्युलाइटिस रोग :- त्वचा उभार या पेनिक्युलाइटिस रोग त्वचा की एक संक्रामक बीमारी है,जिसमें त्वचा की बाहरी या ऊपरी परत के नीचे उभार या सूजन हो जाती है।वास्तव में त्वचा में स्थित पेनिक्युला ऊतकों की सूजन जो एक रेशेदार वसाके रुप में होती है।सामान्य तौर पर यह कोहनी,कलाइयों एवं जांघों के हिस्से और पैरों के आगे - पीछे के हिस्से एवं छाती तक फैलकर अत्यधिक घातक एवं संक्रामक रुप धारण कर सकती है।अत्यधिक संक्रामक स्थिति में फोड़े हो जाने की स्थिति बन जाती है और उससे तैलीय द्रव्य और पीप निकलना शुरु होकर अत्यंत घातक हो जाती है,जिसका तुरंत उपचार की जरुरत आ पड़ती है।
लक्षण :- त्वचा का सख्त हो जाना,दर्दयुक्त लाल उभार या निशान,बुखार,थकान,वजन में कमी,मितली एवं उल्टी आना,जोड़ो का दर्द,त्वचा पर धब्बे आदि त्वचा उभार या पेनिक्युलाइटिस रोग के प्रमुख लक्षण हैं।
कारण :- चोट लगना,संक्रमण,शारीरिक कारण- जैसे ठण्ड आदि के कारण,पैंक्रियाज सम्बन्धी विकार,संयोजी ऊतक सम्बन्धी विकार पेनिक्युला ऊतकों में सूजन आदि त्वचा उभार या पेनिक्युलाइटिस रोग के मुख्य कारण हैं।
उपचार :- (1) मूँग,गेंहूं,मसूर,चना को अंकुरित कर प्रतिदिन खाने से पेनिक्युलाइटिस रोग दूर हो जाता है।
(2) गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलकर लगाने से पेनिक्युलाइटिस रोग का समूल नाश हो जाता है।
(3) सफ़ेद आक के छाया शुष्क फूल को नारियल तेल में जलाकर उसमें ढेलेवाला कपूर मिलाकर लगाने से पेनिक्युलाइटिस रोग ऐसे दूर हो जाता है जैसे सूर्य उदय होते ही अँधेरा ।
(4) नारियल तेल में हल्दी पाउडर मिलाकर लेप करने से भी पेनिक्युलाइटिस रोग दूर हो जाता है।
(5) एलोवेरा जेल एवं नीम की पत्तियों को पीसकर मिलाकर लेप करने से भी पेनिक्युलाइटिस रोग ठीक हो जाता है।
(6) नीम की पत्तियों को जल में उबालकर संक्रमित हिस्से को धोने से पेनिक्युलाइटिस रोग ठीक हो जाता है।
(7) अदरक एवं शहद मिलाकर सेवन करने से पेनिक्युलाइटिस रोग में बहुत आराम मिलता है।
(8) सब्जियों,साबुत अनाजों एवं फलों के समुचित मात्रा में सेवन से भी पेनिक्युलाइटिस रोग में लाभ होता है।
(9) ट्रांस फैटी एसिड एवं संतृप्त वसा युक्त आहार के सेवन से परहेज द्वारा भी पेनिक्युलाइटिस रोग को दूर किया जाता है।