eye cancer
आँखों का कैंसर रोग :- आँखों का कैंसर एक अत्यंत गंभीर एवं कष्टदायक रोग है,जो आँखों के भीतर शुरु होता है या शरीर के किसी अन्य अंगों से आँखों में फैलने के कारण होता है।स्तन कैंसर एवं फेफड़ों का कैंसर दो सबसे आम कैंसर है,जिससे आँखों में फैलता है।आँखों में ट्यूमर एक बहुत ही कष्टप्रदायक स्थिति होती है।द्विदृष्टिता का आ जाना एवं दूर दृष्टि कमजोर हो जाती है।आँखों के कैंसर के प्रकारों में अन्तः चाक्षुष ट्यूमर में उवेअल मेलेनोमा, ट्यूमर रंजित परितारिका एवं रोमक देह में होने वाला होता है।अन्तः चाक्षुष ट्यूमर सबसे आम घातक होता है।इसे रेटिनोब्लास्टोमा भी कहा जाता है।यह रेटिना की कोशिकाओं में शुरु होकर आँखों के अन्य भागों में फ़ैल जाता है।
लक्षण :- दृष्टि ह्रास,डबल दृष्टि,तिरछी दृष्टि,सफ़ेद या पीले रंग की चमक,आँखों में लालिमा,दर्द,आँख के केंद्र में सर्कल में परिवर्तन आदि आँखों के कैंसर के प्रमुख लक्षण हैं।
कारण :- आनुवांशिक कारण,पराबैंगनी प्रकाश के संपर्क के कारण,बढ़ती उम्र,आँखों में आघात,कैंसर का अन्य अंगों से स्थानांतरण आदि आँखों के कैंसर के मुख्य कारण हैं।
उपचार :- (1) काली मिर्च को पीसकर चूर्ण बनाकर आधा चम्मच की मात्रा को घी एवं बूरा के साथ प्रतिदिन खाने से आँखों का कैंसर एक महीने में ही दूर हो जाता है।
(2) अदरक स्वरस ,गुलाब जल एवं शहद समान मात्रा लेकर मिलकर रख लें और प्रतिदिन एक - दो बूंदें आँखों में डालने से आँखों का कैंसर दूर हो जाता है।
(3) धनिया एक चम्मच जल में उबालें और प्रतिदिन एक -दो बूंदें आँखों में डालने से आँखों का कैंसर ठीक हो जाता है।
(4) नोनी फल के जूस का प्रतिदिन सुबह - शाम 15 - 20 एमएल सेवन करने से आँखों का कैंसर या अन्य किसी भी प्रकार का कैंसर भी ठीक हो जाता है।
(5) अंगूर के बीजों के चूर्ण का भी सेवन करने से आँखों का कैंसर ठीक हो जाता है।
(6) हल्दी पाउडर को गर्म जल में आधा चम्मच,आधा नीम्बू का रस एवं शहद मिलाकर प्रतिदिन सुबह - शाम सेवन करने से आँखों के कैंसर में बहुत लाभ मिलता है।