thyroid disease
थायराइड:- आज वर्तमान समय में अत्यंत भागदौड़,व्यस्त,तनावपूर्ण जीवन शैली के साथ प्रदूषित जल,वायु एवं खान -पान के कारण अनेकों बीमारियों ने अपना पैर पसार रखा है;इनमें बहुत ही प्रचलित एवं भयानक प्रभाव डालने वाला रोग है थायराइड ग्रंथि से उत्पन्न थायराइड;जो अधिकांशतः महिलाओं में पाया जानेवाला रोग है ;किन्तु आज बड़ी संख्या में पुरुष भी इससे अछूते नहीं है।थायराइड ग्रंथि मानव शरीर के गर्दन में सामने की ओर तितली के आकार की अन्तःश्रावी ग्रंथि है जो एक थायरोक्सिन हार्मोन उत्पन्न करती है। यह हार्मोन शरीर में मेटाबोलिज्म की क्रिया को नियंत्रित कर भोजन से प्राप्त अवयव को ऊर्जा में परिवर्तित करता है।थायराइड ग्रंथि ही मेटाबोलिज्म की क्रिया को घटा या बड़ा कर मानव शरीर में अनेकों दिक्क्तें पैदा कर देती है ;परिणामस्वरूप ह्रदय,हमारी मांसपेशियां,हमारी अस्थियों व हमारे कोलेस्ट्रॉल पर पूरा प्रभाव डालती है।थायराइड दो प्रकार के होते हैं -
(1 ) हायपर थायरॉडिज़्म और
(2 )हाइपो थायरॉडिज़्म
हायपर थायरॉडिज़्म में थायराइड ग्रंथि थायरोक्सिन हार्मोन्स का उत्पादन जरुरत से ज्यादा करने लगता है और हाइपो थायरॉडिज़्म में थायरोक्सिन हार्मोन्स का उत्पादन जरुरत से कम करने लगता है।दोनों ही परिस्थितियों में मानव शरीर पर काफी घातक प्रभाव पड़ता है ;किन्तु पीड़ित व्यक्ति को पता बहुत देर से होती है,जिसका परिणाम
बहुत ही गंभीर होता है।इसलिए थायराइड को साइलेंट किलर भी कहा जाता है।
लक्षण:-थायराइड में गले में सूजन,रोगी का चेहरा सुजा और मुरझाया हुआ,रात में खर्राटे लेना,अन्य लोगों की अपेक्षा जल्दी थकान का अनुभव करना,पैरों में दर्द,बोलने में दिक्कत होना,बालों का झड़ना,भूख नहीं लगना या ज्यादा लगना,कार्यक्षमता कम हो जाना,कार्य में अरुचि,गर्दन में गांठ,स्मरण शक्ति का ह्रास,भयंकर कब्ज,सुखी त्वचा,रक्त में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना,स्त्रियों में मासिक धर्म का असामान्य,अनियमित एवं रक्त का बहुत ज्यादा स्राव होना आदि थायराइड के मुख्य लक्षण हैं।
उपचार:-(1)25 ग्राम दालचीनी को पीसकर चूर्ण बनाकर एक चुटकी चूर्ण प्याज के रस में मिलाकर बसी मुँह 21
दिनों तक सेवन करने से थायराइड बिल्कुल सामान्य हो जाता है फिर नहीं बढ़ता है। इस प्रयोग को
तीन महीने बाद दोबारा दुहराएँ।
(2)सिर्फ 15 दिनों तक 7 काली मिर्च कुचलकर एक बार में प्रातः प्रतिदिन खाने से थायराइड की समस्या
से निजात मिलती है।२- 3 महीने में 6 बार यही दुहराने से थायराइड जड़ से नष्ट हो जाती है।
(3) 8 -10 ग्राम आंवले के चूर्ण को शहद के साथ चाटने से दो -तीन महीने में ही थायराइड दूर हो जाती है।
(4)रात में 5 ग्राम धनिया को पानी में भिगो दें और सबेरे उसे उबाल कर पानी को सेवन करने से
थायराइड सामान्य हो जाती है।