xeroderma disease
शुष्क त्वचा या त्वचाखरता रोग :- शुष्क त्वचा या त्वचाखरता रोग एक अत्यंत खतरनाक रोग है,जिसमें त्वचा में रुखापन,खुरदरी त्वचा,त्वचा में पपड़ी या छोटी दरारें पड़ जाती हैं।जाड़े के मौसम में बाहर की ठंडी हवा और अंदर की गर्म हवा के कारण एक निम्न आद्रता वाला वातावरण का पैदा हो जाने के कारण होता है।इस रोग में त्वचा अपनी स्वाभाविक नमी खो देता है ;परिणामस्वरूप उसमें दरार और पपड़ी पड़ने लगती है,जो काफी भद्दी और पीड़ादायक हो जाती है।जेरोडर्मा आमतौर पर खोपड़ी,पैरों के निचले भाग,बाँह,हाथों,पेट के किनारों और जाँघों के आसपास होती है।वास्तव में यह समस्या अध्यावरणी तंत्र की गड़बड़ी के कारण होती है।
लक्षण :- खुरदरी,सुखी त्वचा पपड़ी या छोटी दरारें युक्त होना,त्वचा का उखाड़ना,पपड़ी
पड़ना,त्वचा में लगातार खुजली,त्वचा में दरार,लाल रंग के निशान,त्वचा में
सूजन आदि शुष्क त्वचा या त्वचाखरता रोग के प्रमुख लक्षण हैं|
कारण :- बार-बार स्नान करना और हाथ धोना,रूखे साबुन से हाथ धोना,विटामिन ए
एवं डी की कमी,सूरज की किरणों से,प्रदुषण,दवाओं का कुप्रभाव,आनुवांशिक
कारण,बढ़ती उम्र,दमा और थायरॉइड आदि शुष्क त्वचा या त्वचाखरता रोग
के मुख्य कारण हैं।
उपचार :- (1) ओमेगा-3 युक्त फल और सब्जियाँ (जैसे-अखरोट,सफोला तेल,दलिया,
सादे पानी की मछलियाँ आदि ) खाने से त्वचा की नमी को उड़ने से
बचाने वाले तंत्र को मजबूती मिलती है और शुष्क त्वचा या त्वचाखरता
रोग होने की सम्भावना नहीं रहती है।
(2) एलोवेरा जेल के प्रतिदिन सुबह-शाम प्रयोग से शुष्क त्वचा या त्वचाखरता रोग ठीक
हो जाता है।
(3) एक चम्मच ग्लिसरीन और चार चम्मच गुलाब जल मिलाकर लगाने से शुष्क त्वचा
या त्वचाखरता रोग ठीक हो जाता है।
(4) दो चम्मच मुल्तानी मिटटी,एक चम्मच खीरे का रस और एक चम्मच शहद या दूध
लेकर सबको मिलाकर प्रतिदिन सुबह लगाने से शुष्क त्वचा या त्वचाखरता रोग
ठीक हो जाता है।
(5) एक चम्मच सेब का सिरका,दो चम्मच पानी,एक चम्मच शहद लेकर सबको
मिलाकर लगाने से शुष्क त्वचा या त्वचाखरता रोग ठीक हो जाता है।
(6) दो चम्मच शहद एवं एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर लगाने से शुष्क त्वचा
या त्वचाखरता रोग दूर हो जाता है।
(7) दो चम्मच मेथी के बीज,दो चम्मच जैतून के तेल या नारियल के तेल को मिलाकर लगाने से शुष्क त्वचा या त्वचाखरता रोग ठीक हो जाता है ।