goitre disease
कंठमाला या गण्डमाला :-इस बीमारी में गले की ग्रंथियां बढ़ जाती हैं और एक माला के रूप में बन जाती है ;इसलिए इसे कंठमाला कहते हैं ।आयुर्वेद में गण्डमाला या अपची भी कहा जाता है ।इसमें प्रायः कफ एवं मेद की अधिकता होती है । इसमें ग्रीवा प्रदेश की लिम्फ ग्रंथि बढ़ जाती है।इसमें मुख में,गले की भीतर,कान या शिर पर किसी प्रकार शोथ या पाक के कारण ग्रंथियां बढ़ जाती हैं ।
उपचार:-(1 )कचनार की छाल 50 ग्राम को कूट पीसकर कलईदार बर्तन में 50 ग्राम जल में पकाएं और जब 50 ग्राम शेष रहे तो उतारकर छान लें तथा उसमें 3 -5 ग्राम सोंठ का चूर्ण तथा 10 ग्राम शहद मिलाकर ३० दिनों तक पीने से कंठमाला रोग दूर हो जाता है ।
(२)चोबचीनी का चूर्ण 4 -8 ग्राम तक प्रतिदिन do बार शहद के साथ चाटने से कंठमालाको रोग से मुक्ति मिल जाती है ।
(3 )नीम की छाल के साथ उसके पत्तों को मिलाकार क्वाथ बनाकर पीने से कंठमाला का नाश होता है ।
(4 )काली जीरी के साथ धतूरे के बीज तथा अफीम घोंट कर जल में गरम कर काढ़ा को गले पर लेप करने से कंठमाला रोग से मुक्ति मिलती है ।