eye inflammation disease
नेत्र सूजन रोग : - नेत्र सूजन एक आम बीमारी है ,जो अधिकांशतः एलर्जी,कंजक्टिवाइटिस एवं ब्लेफेराइटिस के कारण होता है। नेत्र सूजन रोग में पलकों के आसपास ऊतकों में सूजन वायरस या बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण मुख्य रूप से होता है। नेत्र सूजन होने पर अत्यंत कष्टप्रद स्थितियों का सामना करना पड़ता है ,जिसका उपचार नहीं कराने पर गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो जाना स्वाभाविक है।वास्तव में नेत्र सूजन में आँखों की ऊतकों का सूजन एवं उसका क्षय होना शुरू हो जाता है जो पलकों में भी सूजन की स्थिति का आ जाना स्वाभाविक है।
लक्षण :- आँखों एवं पलकों में सूजन आ जाना,आँखों में पीड़ा,खुजली,लालिमापन,रौशनी के प्रति संवेदनशीलता,देखने में परेशानी,आँखों में दर्द,दृष्टि में धुंधलापन,आँखों से पानी आना, आदि नेत्र सूजन रोग के प्रमुख लक्षण हैं।
कारण :- एलर्जी,आँखों में संक्रमण,ब्लेफेराइटिस,कंजक्टिवाइटिस,आहार में सोडियम की अधिकता,आनुवंशिक कारण,प्रदूषण एवं गंदगी,कम सोना आदि नेत्र सूजन रोग के मुख्य कारण हैं।
उपचार :- (1) एलोवेरा जेल को एक साफ सूती कपडे में रखकर आँखों के सूजन वाले भाग पर कुछ देर रखने से सूजन कम होकर ठीक हो जाती हैं।
(2) टी बैग्स को फ्रीज़ में रखकर ठंडा कर उसे निकालकर आँखों पर रखने से सूजन दूर हो जाती हैं।
(3) एक चम्मच शहद में आंवले का रस मिलाकर दिन में दो बार पीने से आँखों की सूजन एवं संक्रमण ठीक हो जाती हैं।
(4) बिलबेरी के सेवन से भी आँखों की सूजन दूर हो जाती हैं।
(5) आलू की स्लाइस काटकर आँखों के सूजन पर कुछ देर रखने से ठीक हो जाती हैं।
(6) खीरा को स्लाइस के रूप में काटकर 10 - 15 मिनट तक रखने से आँखों का सूजन ठीक हो जाता हैं।
(7) गुलाब की 10 - 15 पँखुड़ियों को शहतूत की पत्तियों के साथ एक गिलास में डालकर कुछ देर रख दें और उसके बाद उसी पानी से आँखों को धोने से आँखों का सूजन दूर हो जाता हैं।
(8) गुलाब जल की दो - तीन बूंदें प्रतिदिन सुबह दोपहर और शाम आँखों में डालने से नेत्र सूजन ठीक हो जाता हैं।
(9)तुलसी के पत्तों को पानी में रात में डाल दें और सुबह उस पानी से आँखों को धोने से नेत्र सूजन में बहुत आराम मिलता हैं।
(10) आंवला पाउडर एक गिलास जल में रात को भिगों दें और सुबह उसे छानकर आँखों को धोने से भी नेत्र सूजन ठीक हो जाता हैं।