curved penis disease
लिंग का टेढ़ापन :- लिंग का टेढ़ापन एक गंभीर बीमारी है,जो एक प्रकार इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के कारण होती है।यह एक प्रकार का संयोजी ऊतक विकार है।यह आमतौर पर मध्यम आयु वर्ग के लोगों में अधिक पाया जाता है;किन्तु उम्र बढ़ने की प्रक्रिया का सामान्य हिस्सा नहीं है।इस रोग में लिंग के अंदर रेशेदार निशान ऊतक के विकास के कारण होता है,जिसके कारण लिंग का असामान्य वक्रता विकसित हो जाता है।तंतुमय पट्टिका आघात के कारण लिंग के अंदर रक्तस्राव होने के कारण लिंग में टेढ़ापन आ जाता है।वास्तव में तंतुमय दागीय ऊतक हो जाने के कारण लिंग में तनाव होने पर वह टेढ़ा हो जाता है और दर्द होता है।
लक्षण :- इरेक्टाइल डिस्फंक्शन,घाव का निशान,लिंग में दर्द,लिंग का छोटापन,चिड़चिड़ापन,उदासीनता,यौन इच्छा में कमी,लिंग के ऊतकों का सख्त हो जाना,लचीलापन कम हो जाना,लिंग स्तम्भन के दौरान दर्द होना,सम्भोग के दौरान दर्द होना,सम्भोग के उपरांत सूजन,लिंग में गांठ आदि लिंग के टेढ़ेपन के प्रमुख लक्षण हैं।
कारण :- लिंग के ऊतकों में चोट लगने,लिंग के अंदर टेढ़े तंतुओं का बनना, पेरोनी रोग होने,आनुवांशिक,दवाओं का कुप्रभाव,अधिक शराब का सेवन,अत्यधिक धूम्रपान,संयोजी ऊतक विकार,उम्र का प्रभाव,प्रोस्टेट सर्जरी,डायबिटीज,अत्यधिक हस्तमैथुन,सम्भोग के दौरान लिंग में चोट लगने आदि लिंग के टेढ़ेपन के मुख्य कारण हैं।
उपचार :- (1) दालचीनी का तेल,बादाम का तेल जमालगोटा का तेल एवं पिस्ता का तेल समान भाग लेकर मिलाकर रख लें और प्रतिदिन रात में
दो बून्द लेकर लिंग पर लगा लें और ऊपर से पान का पत्ता बांध कर सोने से कुछ ही दिनों में लिंग का टेढ़ापन ठीक हो जाता है।
(2) बेलपत्र के 10 - 15 पत्तों का रस निकालकर उसमें आधा चम्मच शहद मिलाकर लिंग मुंड को छोड़कर बाँकी हिस्से पर लगाएं
और कुछ समय बाद धो लें।ऐसा करने से लिंग का टेढ़ापन ठीक हो जाता है।
(3) कास्टर तेल की मालिश से लिंग का टेढ़ापन दूर हो जाता है।
(4) विटामिन E के सेवन से भी लिंग का टेढ़ापन ठीक हो जाता है।
(5) एक चम्मच जैतून के तेल में लौंग तेल की 15 बूंदें अच्छी तरह मिलाकर लिंग मुंड को छोड़कर बाँकी हिस्से पर लगाने से लिंग का
टेढ़ापन दूर हो जाता है।
(6) जिनक युक्त भोज्य पदार्थ नियमित रूप से सेवन करने से भी लिंग का टेढ़ापन दूर हो जाता है।