dandruff disease
बालों में रुसी रोग :- बालों में रुसी आमतौर पर एक साधारण विकार है,जो डेड स्किन सेल्स के रूप में जाना जाता है;किन्तु यह एक निरंतर समस्या हो जाने पर बालों का झड़ना आदि शुरु हो जाता है।आज के वर्तमान परिवेश में बालों में रुसी एक आम समस्या के रूप में दृष्टिगोचर हो रहा है।बालों में रुसी से युवाओं की आधी आबादी प्रभावित है।रुसी की प्रबलता में उतार - चढाव मौसम के अनुसार हो सकता है,लेकिन जब ज्यादा मात्रा में बनने लगे तो उपचार की अत्यावश्यकता है।रुसी से प्रभावित लोगों को सामाजिक रूप से बहुत कठिनाई पैदा करती है।
लक्षण :- लालिमा युक्त त्वचा,सूजन युक्त त्वचा,हार्मोन्स सम्बन्धी बदलाव,बालों का गिरना,खुजली आदि बालों में रुसी के प्रमुख लक्षण हैं।
कारण :- तनाव,अत्यधिक थकावट,मौसम में बदलाव,त्वचा विकार,अल्कोहल एवं तेल युक्त त्वचा लोशन,गंदगी युक्त सिर,नियमित स्नान न करना,आनुवांशिक कारण,फफूंद युक्त संक्रमण,ड्राई स्किन,विटामिन की कमी आदि बालों में रुसी के मुख्य कारण हैं।
उपचार :- (1) एलोवेरा जेल की सिर में मालिश करने एवं सूख जाने पर धो लेने से बालों की रुसी ठीक हो जाती है।
(2) विटामिन युक्त समृद्ध आहार,प्रोटीन,सब्जियां - पालक ककड़ी,चुकुन्दर,गाजर,फल - सेब,अंगूर आदि के नियमित सेवन से बालों की रुसी
ठीक हो जाती है।
(3) नीम के पत्तों को पीसकर उसे बालों में लगाने और कुछ देर बाद धोने से बालों की रुसी समाप्त हो जाती है।
(4) सेब के सिरके को बालों में सुबह लगाएं और कुछ देर बाद धो लेने से बालों की रुसी दूर हो जाती है।
(5) नारियल तेल की मालिश से भी बालों की रुसी दूर हो जाती है।
(6) बालों में दही को लगाएं और कुछ देर बाद धो लेने से भी बालों की रुसी दूर हो जाती है।
(7) नारियल तेल में नीम्बू का रस मिलाकर लगाने से बालों की रुसी दूर हो जाती है।
(8) ग्रीन टी को बालों में लगाने से भी बालों की रुसी दूर हो जाती है।