eye infection
आँखों का संक्रमण रोग :- आँखों में संक्रमण या इन्फेक्शन की समस्या अत्यंत कष्टप्रदायक होती है,जो विषाणु के कारण होता है। " रोहा " नामक विषाणु के कारण भारत में अंधापन की समस्या अधिकतर पाई जाती है। आँखों में इंफेक्शन बैक्टीरिया,फंगस या वाइरस की वजह से होता है,जिसमें आँखों में लालिमा,पानी आना,जलन होना,सिरदर्द,
दृष्टि में धुंधलापन आदि विशेष लक्षण दृष्टिगोचर होते हैं। यह अधिकतर बरसात ख़त्म होने के बाद भी वातावरण में मौजूद नमी,फंगस एवं मक्खियों की वजह से बैक्टीरिया का तेजी से पनपने के कारण होता है।
लक्षण :- आँखें लाल होना,आँखों में पानी आना,आँखों में जलन होना,सिरदर्द,वामन,दृष्टि का धुंधलापन,आँखों में दर्द आदि आँखों में संक्रमण या इंफेक्शन के प्रमुख कारण हैं।
कारण :- सुजाक,उपदंश,तपेदिक,क्षय रोग,चोट लगना आदि आँखों में संक्रमण या इन्फेक्शन के मुख्य कारण हैं।
उपचार :- (1) काली मिर्च को पीसकर घी बूरा के संग प्रतिदिन खाने से आँखों का संक्रमण रोग समाप्त हो जाताहै।
(2) मिटटी के नए पात्र में पानी डालकर उसमें त्रिफला डाल दें और सबेरे आँखों को धोने से कुछ ही
दिनों में आँखों का संक्रमण रोग ठीक हो जाता है।
(3) आंवला चूर्ण पाँच ग्राम की मात्रा प्रतिदिन रात्रि में सोते समय सेवन करने से आँखों का संक्रमण रोग
ठीक हो जाता है।
(4) 50 ग्राम धनियां कूट कर पानी में उबालें और ठंडा करके कपड़े से छानकर शीशी में रख लें।
प्रतिदिन दो-दो बूंदें आँखों में डालने से आँखों का संक्रमण रोग समाप्त हो जाता है।
(5) हरड़,बहेड़ा और आंवला समान भाग लेकर चूर्ण बनाकर रख लें और प्रतिदिन दो से पाँच ग्राम की
मात्रा को घी एवं मिश्री संग खाने से आँखों का संक्रमण रोग समाप्त हो जाता है।
(6) प्रतिदिन आँखों में गुलाब जल की दो-दो बूंदें डालने से आँखों का संक्रमण या इन्फेक्शन ठीक हो
जाता है।