अफरा एवं वायु रोग : - अफरा एवं वायु रोग बच्चों का एक अत्यंत कष्ट प्रदायक रोग है ,जो वायु के अधिक बन जाने से उदर फूल जाता है एवं साँस लेने में परेशानी का अनुभव करने लगता है। यह पेट में वायु यानि गैस रुक जाने,न निकल पाने की वजह से होता है। वास्तव में अफरा एवं वायु बच्चों के लिए आंतों एवं अमाशय में गैस भर जाने की स्थिति में पेट फूल जाता है और अफरा जैसी स्थिति बन जाती है। कभी - कभी तो बच्चों के लिए यह बीमारी जानलेवा साबित होती है ;क्योंकि बच्चा अपनी परेशानी बता पाने में असमर्थ होता है और स्थिति खतरनाक हो जाती है। 
लक्षण : - पेट में दर्द,हृदय एवं गले में दर्द,अरुचि,अत्यधिक प्यास,होंठ सूखना, पेट में आवाज होना,बेचैनी,पेट का फूलना,गैस का न निकलना,बार - बार पेशाब आना एवं कष्ट होना आदि अफरा एवं वायु रोग के प्रमुख लक्षण हैं। 
कारण : - अस्वस्थ आहार,अधिक मात्रा में दूध का पी लेना,माता द्वारा बासी भोजन खाना यानि माता का गलत खान - पान,पाचन मार्ग में जीवाणुओं का संक्रमण आदि अफरा एवं वायु रोग के मुख्य कारण हैं। 
उपचार : - (1) सेंधा नमक,सोंठ,हींग एवं भारंगी का चूर्ण घी के साथ चटाने से अफरा एवं वायु रोग ठीक हो जाता है। 
(2) एक चम्मच अजवाइन पानी में डालकर गर्म करें और एक चौथाई रहने पर छानकर पिलाने से अफरा एवं वायु रोग दूर हो जाता है। 
(3) हरड़ चूर्ण थोड़ा सा लेकर उसे शहद के साथ चटाने से अफरा एवं वायु रोग ठीक हो जाता है। 
(4) काली मिर्च,सुखी अदरक एवं इलायची का चूर्ण बनाकर 1 /4 चौथाई चम्मच बच्चों को सेवन कराने से अफरा एवं वायु रोग ठीक हो जाता है। 
(5) अजवाइन,जीरा,छोटी हरड़ एवं काला नमक सबका चूर्ण बनाकर थोड़ा सा बच्चों को खिलाएं और पानी पिलाने से अफरा एवं वायु रोग दूर हो जाता है। 
(6) नारियल पानी पिलाने से भी अफरा एवं वायु रोग दूर हो जाता है। 
(7) सेब का सिरका आधा चम्मच पानी में मिलाकर पिलाने से अफरा एवं वायु रोग ठीक हो जाता है। 
(8) भुनी हुई हींग थोड़ा सा और काला नमक मिलाकर चटाने से अफरा एवं वायु रोग ठीक हो जाता है। 

0 Comments


  बच्चों के रोग

  पुरुषों के रोग

  स्त्री रोग

  पाचन तंत्र

  त्वचा के रोग

  श्वसन तंत्र के रोग

  ज्वर या बुखार

  मानसिक रोग

  कान,नाक एवं गला रोग

  सिर के रोग

  तंत्रिका रोग

  मोटापा रोग

  बालों के रोग

  जोड़ एवं हड्डी रोग

  रक्त रोग

  मांसपेशियों का रोग

  संक्रामक रोग

  नसों या वेन्स के रोग

  एलर्जी रोग

  मुँह ,दांत के रोग

  मूत्र तंत्र के रोग

  ह्रदय रोग

  आँखों के रोग

  यौन जनित रोग

  गुर्दा रोग

  आँतों के रोग

  लिवर के रोग