हिचकी:-यह एक अस्थायी समस्या है जो खाने एवं पीने के दौरान होती है।डायफ्रॉम के अकस्मात् न चाहते हुए अनैच्छिक रूप से सिकुड़ जाने के कारण वोकल कॉर्ड बंद हो जाती है और श्वसन मार्ग से हम सांस नहीं ले पाते हैं। ऐसी स्थिति पैदा होने के कारण हिचकी आने लगती है।
कारण:-शीघ्रता से भोजन करना,पर्याप्त न चबाने के बजाय सीधे निगलना,भोजन के साथ वायु का पेट में जाना,पेट में
गैस बनना, मद्यपान करना,धूम्रपान करना,ठंडी चीजों का सेवन,तनाव आदि हिचकी के लक्षण हैं।
उपचार:(1 )जामुन और तेन्दु के फल फूलों को बारीक़ पीस कर घी और शहद (असमान भाग)मिलाकर चाटने से
हिचकी समाप्त होती है।
(2 )कुटकी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर चाटने से भी हिचकी नष्ट होती ह
0 Comments