नकसीर:-यह एक आम बीमारी है नाक के अंदर मौजूद सतह की खून की वाहनियों के फटने के कारण होता है । कभी -कभी रक्त की अधिक मात्रा निकलती है किन्तु यह घातक नहीं होता ।
कारण :-(1 )गरम और सूखा वातावरण ।(4 )अधिक ऊंचाई पर जाना ।
(2 )नाक में चोट लगना । (5 )कठोर गतिविधि
(3 )उच्च रक्त चाप ।। (6 )नाक को जोर से झाड़ना आदि ।
उपचार:-(1 )नारियल की गरी को कद्दूकश कर रात कोदूध में भिंगो दें और उसे फ्रिज में रख दें ।
सुबह खाली पेट सेवन करने से नकसीर ठीक हो जाता है ।यह अचूक एवं अनुभूत औषधि है।
(2 )धनियां और आंवला सामान भाग लेकर शहद में शर्वत बनाकर सुबह -शाम पीने से नकसीर फूटना बंद हो जाता है ।
0 Comments