कान दर्द रोग :- आज वर्तमान समय में कान दर्द एक आम समस्या के रूप में देखने को मिलता है,जो कान के अंदरुनी हिस्से में रिसाव या संक्रमण के कारण होता है। किन्तु यह आवश्यक नहीं है कि कोई बीमारी ही हो ; परन्तु कान दर्द के दीर्घ अवधि तक या बार - बार होने पर चिकित्सा की आवश्यकता है। प्राथमिक दर्द कान के अंदरुनी भागों में होता है। कान के बाहरी भागों में दर्द बाद में दृष्टिगोचर होता है। कान के अंदर मध्य से लेकर गले तक एक युस्टेशियन ट्यूब होती है, जो एक तरह का तरल पदार्थ का उत्सर्जित करती है और तरल पदार्थ के अवरुद्ध होने की स्थिति में यह जब कान के परदे पर दवाब बनाती है तो दर्द होने का कारण भी कभी - कभी होता है। वात,कफ एवं पित्त के कुपित होना भी कान दर्द का कारण बन जाता है। वास्तव में कान दर्द को अनदेखा कभी भी नहीं करना चाहिए और समय रहते चिकित्सक से संपर्क कर उपचार कराना आवश्यक है।  देरी से कभी - कभी अत्यंत कष्टप्रद स्थिति बन जाती है और श्रवण शक्ति का ह्रास होना या बिल्कुल सुनाई नहीं देने जैसी समस्या बन जाती है। 

लक्षण : - तीव्र कान दर्द होना,कान से तरल पस निकलना,कान में भारीपन,नाक का बंद हो जाना,बुखार के कारण ,चक्कर आना,कान में घंटियां बजना,श्रवण शक्ति का ह्रास,आदि कान दर्द के प्रमुख लक्षण हैं। 

कारण : - दांत का संक्रमण,गले में परेशानी,साइनस के कारण,कान में आघात,कान के परदे में छिद्र,जबड़े की मांसपेशियों में संक्रमण,कान में मैल जमा होना,कान में पानी का जाना,ठंड लगना आदि कान दर्द के मुख्य कारण हैं। 

उपचार : - (1) प्याज के रस को गुनगुना कर कान में दो - तीन बूंदें डालने से कान दर्द ठीक हो जाता है। 

(2) अदरक के रस की दो - तीन बूंदें कान में डालने से कान दर्द समाप्त हो जाता है। 

(3) कान के प्रभावित हिस्से पर गर्म पट्टी या सिकाई पैड लगाने से कान दर्द ठीक हो जाता है। 

(4) ऑलिव ऑयल की कुछ बूंदें कान में डालने से कान दर्द दूर हो जाता है। 

(5) तुलसी के पत्ते के रस की दो - तीन बूंदें कान में डालने से कान दर्द दूर हो जाता है। 

(6) आम के पत्ते का रस डालने से भी कान दर्द दूर हो जाता है। 

(7) नीम के तने के रस की कुछ बूंदें डालने से कान दर्द में बहुत आराम मिलता है। 

(8) विटामिन सी युक्त फलों के सेवन  जैसे - अमरुद,नीम्बू,संतरा,शिमला मिर्च,टमाटर, मौसमी आदि के नियमित प्रयोग में लाने से कान दर्द कि समस्या दूर हो जाती है। 

(9) केले के तने के रस की कुछ बूंदें कान में डालने से कान दर्द दूर हो जाता है। 

(10) अजवाइन तेल की दो - तीन बूंदें कान में डालने से कान दर्द अत्यंत शीघ्रता से दूर हो जाता है। 

(11) लहसुन, अदरक,सहजन के बीज,मूली सबके रस को निकाल कर कान में डालने से कान दर्द बहुत जल्दी ठीक हो जाता है।

(12) सरसों के तेल में लहसुन के कलियों को जलाकर ठंडा कर दो - तीन बूंदें डालने से कान दर्द बहुत जल्दी ठीक हो जाता है। 

(13) अजवाइन के तेल में सरसों के तेल को मिलाकर गुनगुना कर कान में डालने से कान दर्द बहुत जल्दी दूर हो जाता है 

योगा,आसान एवं प्राणायाम : - अनुलोम - विलोम,कपालभाति,भ्रामरी,उज्जयी आदि। 


0 Comments


  बच्चों के रोग

  पुरुषों के रोग

  स्त्री रोग

  पाचन तंत्र

  त्वचा के रोग

  श्वसन तंत्र के रोग

  ज्वर या बुखार

  मानसिक रोग

  कान,नाक एवं गला रोग

  सिर के रोग

  तंत्रिका रोग

  मोटापा रोग

  बालों के रोग

  जोड़ एवं हड्डी रोग

  रक्त रोग

  मांसपेशियों का रोग

  संक्रामक रोग

  नसों या वेन्स के रोग

  एलर्जी रोग

  मुँह ,दांत के रोग

  मूत्र तंत्र के रोग

  ह्रदय रोग

  आँखों के रोग

  यौन जनित रोग

  गुर्दा रोग

  आँतों के रोग

  लिवर के रोग