अग्नाशय कैंसर:- आज के वर्तमान परिवेश में रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में हमारे खान -पान की अनियमितता,तौर -तरीकों,प्रदूषित एवं कीटनाशकों के अत्यधिक प्रयोग के कारण खाद्य-पदार्थों की गुणवत्ता में लगातार ह्रास देखने को मिलता है।परिणामस्वरुप मनुष्य विभिन्न प्रकार के रोगों से ग्रस्त है।उनमें अग्नाशय कैंसर एक बहुत ही खतरनाक रोग है।अग्नाशय यानि पाचक ग्रंथि मानव शरीर का अति महत्त्वपूर्ण अंग है। कैंसर अग्नाशय में कैंसर युक्त कोशिकाओं से होता है,जो अधिकतर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों में उम्र बढ़ने के साथ डीे एन ए में कैंसर पैदा करने वाले बदलाव के कारण होते हैं।इसके अतिरिक्त धूम्रपान करने वाले एवं रेड मीट और चर्बी युक्त आहार के सेवन करने वाले को अग्नाशय कैंसर होने का ज्यादा खतरा रहता है।
लक्षण:- पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द होना,भूख में कमी होना,वजन का तेजी काम होना,पीलिया का होना,नाक से खून आना,वामन होना आदि अग्नाशय कैंसर के मुख्य लक्षण हैं।
कारण:- धूम्रपान करना,रेड मीटऔर चर्बीयुक्त आहार का सेवन करना,अधिक समय तक अग्नाशय में जलन होना,अधिक मोटापा होना,कीटनाशकों की फैक्ट्री में काम करने के कारण से अग्नाशय कैंसर होता है।
उपचार:- (1) लहसुन की कलियों को शहद में डुबो दें और एक सप्ताह के बाद से प्रतिदिन तीन -चार कलियों का सेवन करने से अग्नाशय कैंसर की बीमारी दूर होती हैl(2) ताजे फलों के रस का सेवन प्रतिदिन सुबह नाश्ते के बाद करने से अग्नाशय कैंसर का नाश हो जाता
है।
(3) व्हीट ग्रास के रस का सेवन भी अग्नाशय कैंसर को दूर करता है।
(4)एलोवेरा जूस के सेवन से अग्नाशय कैंसर समूल नष्ट होता है।
(5) अंगूर में पाया जाने वाला पोरंथोसाइनिडींस की मात्रा भरपूर होती है,जिसके कारण एस्ट्रोजन के निर्माण में मदद मिलती है जिसके कारण अग्नाशय कैंसर ठीक हो जाता है।
(6) ब्रोकली में मौजूद फायटोकेमिकल अग्नाशय कैंसर युक्त कोशिकाओं से लड़ने में मदद मिलती है और कैंसर समाप्त हो जाती है।
0 Comments